जीईएस के प्रतिभागियों में 52 फीसदी से अधिक महिलाएं
हैदराबाद, 18 नवंबर (आईएएनएस)| वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों में 52 फीसदी से अधिक महिलाएं होंगी, जिसका यहां 28 से 30 नवंबर तक आयोजन किया जाएगा। भारत और अमेरिका ने मिलकर इस सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसमें भाग लेने वाले उद्यमियों, निवेशकों और पारिस्थितिकी तंत्र समर्थकों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 52.5 फीसदी होगा।
आयोजकों ने शनिवार को कहा कि यह पहली बार है, जब जीईएस में महिला भागीदारी बहुमत में है। उन्होंने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 1,500 प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की।
जीईएस में 127 देशों की महिलाएं शामिल होंगी, जिसमें 10 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल में सिर्फ महिलाएं ही होंगी, जिनमें अफगानिस्तान, सऊदी अरब और इजरायल शामिल हैं।
इस सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार और उनकी बेटी इवांका ट्रंप करेंगी। इस सम्मेलन का विषय ‘महिला सबसे पहले, सभी के लिए समृद्धि’ होगा और यह विश्व स्तर पर महिला उद्यमियों को समर्थन करने और आर्थिक वृद्धि हासिल करने पर केंद्रित होगा।
इस सम्मेलन में मुख्य रूप से चार क्षेत्रों पर जोर होगा, जिसमें ऊर्जा और अवसंरचना, डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और लाइफ साइंसेज और मीडिया और एंटरटेनमेंट शामिल हैं।
इसमें भाग लेने वाले एक-तिहाई उद्यमी अमेरिका से, एक-तिहाई भारत से और बाकी के एक-तिहाई उद्यमी दुनिया के अन्य देशों से होंगे।
इसमें भाग लेनेवाले 1500 प्रतिभागियों में करीब 300 निवेशक और पारिस्थितिकी तंत्र मददकर्ता होंगे, जो सम्मेलन में निवेश और नेटवर्किं ग को उत्प्रेरित करेंगे।
आयोजकों के मुताबिक, जीईएस में भाग लेने वाले 31.5 फीसदी उद्यमी 30 साल या उससे कम उम्र के होंगे। तथा इसमें भाग लेने वाले/वाली सबसे कम उम्र के उद्यमी 13 साल तथा सबसे ज्यादा उम्र के उद्यमी 84 के होंगे।