Uncategorized

मूडीज के रेटिंग सुधार से शेयर बाजारों में बहार

मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा देश की रेटिंग बढ़ाए जाने से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुए। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, शेयरों में तेजी का प्रमुख कारण विदेशी लिवाली रही, तथा बैंक, धातु व उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं सेक्टर के शेयरों की खरीदारी रही।

हालांकि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सुबह और दोपहर के दौरान मुनाफा वसूली के कारण तेजी थोड़ी थमती नजर आई, लेकिन आखिरकार बाजार तेजी के साथ ही बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.85 अंकों या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 10,283.60 पर और बीएसई का सेंसेक्स 235.98 अंकों या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 33,342.80 पर बंद हुआ।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा और कुल 1615 शेयरों में तेजी और 1135 में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 169.27 अंकों की तेजी के साथ 16,673.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 142.27 अंकों की तेजी के साथ 17,605.13 पर बंद हुए।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज खुदरा शोध प्रमुख दीपक जासानी ने आईएएनएस को बताया, मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग को 14 साल बाद पिछली रात बढ़ाने से शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। यह देश के मुद्रा और बांड बाजार के लिए फायदेमंद है, जिसका सकारात्मक असर शेयर बाजारों पर भी है।

स्टॉक एक्सचेंजों के प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि आज के कारोबार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 1,276.62 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,466.94 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

ट्रेडबुल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव देसाई ने कहा, भारतीय शेयर बाजारों, रुपये और 10 साल वाले बांड्स की कीमतों में शुक्रवार को तेजी आई, जोकि मूडीज द्वारा देश की रेटिंग बढ़ाने के कारण आई है। इसे बीएए से बढ़ाकर अब बीएए2 कर दिया गया है तथा एजेंसी ने अपने अनुमान में देश की अर्थव्यवस्था को सकारात्मक से बढ़ाकर स्थिर कर दिया है।

मुद्रा के मोर्चे पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 31 पैसे बढ़कर 65.01-02 पर बंद हुआ, जबकि गुरुवार को यह 65.32-33 पर बंद हुआ था।

बीएसई के बैंकिंग सूचकांक में 339.48 अंकों की, उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु सूचकांक में 293.85 अंकों की तथा धातु में 251.49 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई।

शुक्रवार को जिन शेयरों में तेजी रही, उनमें सिप्ला (2.64 फीसदी), एचडीएफसी (2.23 फीसदी), मारुति (2.15 फीसदी), टाटा स्टील (2.14 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.92 फीसदी) प्रमुख रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में -इंफोसिस (1.79 फीसदी), टीसीएस (1.33 फीसदी), ओएनजीसी (1.03 फीसदी), विप्रो (0.97 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.76 फीसदी) प्रमुख रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close