जोश टॉक्स कई प्रमुख निवेशकों को आकर्षित किया
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| स्टोरीटेलिंग को एक टूल के तौर पर इस्तेमाल करने वाले भारत के नए स्टार्टअप जोश टॉक्स ने हाल में कई प्रख्यात निवेशकों से भारी निवेश आकर्षित किया है। इन निवेशकों में एचसीएल में कॉरपोरेट मार्केटिंग के वीपी हेड अपूर्व चमरिया, फ्रेश वर्क्स के संस्थापक गिरीश मथरूबूथम और हीरो कॉरपोरेशन के प्रमुख (स्ट्रेटेजी एंड फाइनैंस) रोहित चनाना मुख्य रूप से शामिल हैं। जोश टॉक्स का लक्ष्य है, एक ऐसे भारत का निर्माण करना जहां हर युवा उद्देश्य की भावना से जुड़ा हो। यह स्टार्टअप ऐसा वीडियो कंटेंट तैयार करता है जो न सिर्फ आपको प्रेरित करता है बल्कि आपको अपनी जिंदगी में सकारात्मक कार्य के लिए भी प्रोत्साहित करता है।
जोश टॉक्स की शुरूआत 21 वर्षीय शोभित बंगा और सुप्रिया पॉल द्वारा 2015 में युवा भारत की आकांक्षाओं को मजबूत बनाने के मिशन के साथ हुई थी। पिछले दो वर्षो के दौरान संगठन ने भारत में अपने कॉन्फ्रेंस का दायरा बढ़ाकर 25 शहरों तक किया है और उसने 65,000 से अधिक प्रतिभागियों और 2.5 करोड़ से अधिक दर्शकों तक ऑनलाइन के जरिये पहुंच बनाई है।
जोश टॉक्स का कंटेंट अब यूट्यूब, फेसबुक, जियो चैट, देखो, यपटीवी, उबर, स्कूपव्हूप पर देखने के लिए उपलब्ध है। इसके हाल में लॉन्च पोडकास्ट को पूरे भारत में आईट्यून्स पर 30 की रेटिंग प्राप्त है और यह लॉन्च के बाद से ही सावन एंड बुक माय शो -ज्यूकबॉक्स पर ट्रेंड कर रहा है।
कोश उगाही रणनीतिक मार्गदर्शकों और सलाहकारों को बोर्ड में शामिल करने का एक माध्यम है, जिससे वे तेलुगू, तमिल, बंगाली, मराठी और भोजपुरी जैसी भाषाओं में जोश टॉक्स के लॉन्च और विकास में मदद कर सकती हैं, और साथ ही ये मार्गदर्शक और सलाहकार इसे व्यापक रूप से लोगों तक पहुंचाने में भी मददगार साबित हो सकते हैं।
जोश टॉक्स के सह-संस्थापक शामिल बंगा ने इस फंडिंग के बारे में कहा, पिछले दो वर्ष हमारे लिए सफल साबित हुए हैं और हमारे द्वारा जुटाई गई रकम अब हमारे कंटेंट का विस्तार करने और इसे पूरे भारत के लोगों तक पहुंचाने में इस्तेमाल की जाएगी।
सह-संस्थापक सुप्रिया पॉल ने कहा, हमारे लक्ष्य में टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों में 16-25 वर्श उम्र वर्ग के लोग शमिल हैं, जो पूरी तरह से अनजान हैं और यह नहीं समझते हैं कि दुनिया को क्या पेश करना चाहिए। निवेशकों से फंडिंग एवं मार्गदर्शन से हमें स्थानीय भाशाओं में इसे शरू करने और अपने दर्शक वर्ग के बीच व्यापक प्रभाव बनाने में मदद मिलेगी।
जोश टॉक्स ने अप्रैल 2018 तक 1,00,000 युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के लिए ‘रुस्टार्टअब’ केम्पेन शुरू करने के लिए हाल में प्रख्यात सोशल नेटवकिर्ंग सेवा प्रदाता फेसबुक के साथ भागीदारी की है।