Uncategorized

हायर इंडिया ने पुणे में खोला पहला औद्योगिक पार्क

पुणे, 16 नवंबर (आईएएनएस)| घरेलू उपकरण और उपभोक्ता उपकरण बनाने वाली प्रमुख वैश्विक कंपनी हायर इंडिया ने गुरुवार को देश में अपने पहले औद्योगिक पार्क का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह का आयोजन पुणे के राजनगांव स्थित विनिर्माण परिसर में किया गया। इस औद्योगिक पार्क में 2000 प्रत्यक्ष रोजगार और 10,000 अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। इस औद्योगिक पार्क के लिए हायर समूह और महाराष्ट्र सरकार के बीच साल 2015 में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया था। इस औद्योगिक पार्क पर कंपनी ने कुल 600 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

हायर इंडिया ने 2015 में देश की अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान के लिए उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं श्रेणी के तहत प्रतिष्ठित ‘मेक इन इंडिया अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस’ जीता था।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्घाटन के मौके पर कहा, इस औद्योगिक पार्क के खुलने से महाराष्ट्र में औद्योगिक निवेश पर काफी सकारात्मक असर पड़ेगा। रोजगार और सामाजिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में योगदान करते हुए यह औद्योगिक विकास में मदद करेगा।

हायर समूह के कार्यकारी अध्यक्ष लियांग हैशान ने कहा, महाराष्ट्र अपने उच्च औद्योगिक स्तर और अग्रणी आर्थिक पैमाने के साथ भारत के सबसे प्रतिस्पर्धी राज्यों में से एक है। हम हमारे नए औद्योगिक पार्क से पैदा होने वाले सहयोगपूर्ण विकास और अवसरों को लेकर बहुत आशावादी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close