Uncategorized

जिंदल स्टेनलेस का मुनाफा 27 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में जिंदल स्टेनलेस (जेएसएल) ने 27 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

जेएसएल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व 2,608 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 36 फीसदी अधिक है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिट्डा साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 256 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसने कुल 20,244.7 करोड़ टन की बिक्री की, जोकि पिछले साल की समान अवधि में 16,854.8 करोड़ टन थी। कंपनी की बिक्री में 20 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। कंपनी की कुल बिक्री में निर्यात का योगदान 25 फीसदी है। इस साल 30 सितंबर तक जेएसएल का कुल मूल्य 2,047 करोड़ रुपये था।

जेएसएल के उपाध्यक्ष अभ्युदय जिंदल ने कहा, कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है, नकदी प्रवाह की स्थिति में सुधार हुआ है। मांग में वृद्धि के साथ हम क्षमता का 90 फीसदी से अधिक उपयोग करने में सक्षम हुए हैं। अब अगले पांच सालों तक स्थिरता प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा हम गुणवत्ता, वितरण और ब्रांड की हिस्सेदारी बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close