बाल दिवस पर लघु फिल्म ‘खिलौना’ रिलीज
मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)| निर्देशक रजत अग्रवाल की लघु फिल्म ‘खिलौना’ मंगलवार को बाल दिवस पर रिलीज हुई। अग्रवाल ने अपने बयान में कहा, मुझे खुशी है कि फिल्म आज (मंगलवार) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इससे बच्चों और उनके माता-पिता को इसे देखने का मौका मिलेगा और उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि कैसे एक छोटा-सा खिलौना बच्चों की मनोदशा को प्रभावित कर सकता है।
इस फिल्म के बारे में विचार उनके मन में एक साल पहले आया था।
उन्होंने कहा कि जब वह सहायक निर्देशक थे तो एक बार वह खरीदारी के लिए गए, जहां उन्होंने एक बच्चे को देखा, जिसका उस दिन जन्मदिन था। खिलौने की एक दुकान में वह अपने माता-पिता से और खिलौने दिलाने की जिद कर रहा था, जबकि पहले ही उसे एक खिलौना दिलाया जा चुका था। उसके माता-पिता ने उसकी मांगें पूरी करते हुए उसे और खिलौने दिला दिए।
निर्देशक ने कहा कि इस बात ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया कैसे कुछ अमीर माता-पिता अपने बच्चों की जिद पूरी करते हैं, वहीं गरीब परिवार का बच्चा खिलौनों के लिए तरसता है।
‘खिलौना’ इससे पहले न्यूयॉर्क में अर्बनवल्र्ड फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित हो चुकी है।