Uncategorized
जेके पेपर्स का मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही के दौरान पेपर निर्माता जेके पेपर्स ने मुनाफे में 29 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढ़कर 56.63 करोड़ रुपये हो गया, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 43.96 करोड़ रुपये था।
जेके पेपर के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हर्षपति सिंघानिया ने कहा, बेहतर बाजार और उत्पाद का मिश्रण, परिचालन दक्षता में सुधार ने बढ़िया प्रदर्शन में मदद किया है।
उन्होंने कहा, लीवरेज अनुपात में लगातार कमी, ब्याज की कम दरें और बेहतर कार्यशील पूंजी प्रबंधन से प्रदर्शन बेहतर हुआ है। कंपनी आगे भी इन पर जोर देती रहेगी।