Uncategorized
खाद्य पदार्थो के महंगा होने से खुदरा महंगाई बढ़ी
नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| खाद्य पदार्थो की कीमतों में वृद्धि के कारण देश की वार्षिक महंगाई दर अक्टूबर में बढ़ गई है। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर बढ़कर 3.58 फीसदी हो गई, जो सितंबर में 3.28 फीसदी थी।
हालांकि, साल-दर-साल आधार पर पिछले महीने सीपीआई महंगाई में गिरावट आई है, जो कि साल 2016 के अक्टूबर में 4.20 फीसदी दर्ज की गई थी।
समीक्षाधीन माह में उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) बढ़कर 1.90 फीसदी रहा, जबकि सितंबर में यह 1.25 फीसदी था।