टेक महिंद्रा, तोशिबा डिजिटल सोल्यूशंस स्मार्ट फैक्ट्ररी बाजार को बढ़ावा देंगी
टोक्यो, 13 नवंबर (आईएएनएस)| तोशिबा डिजिटल सोल्यूशंस और टेक महिंद्रा ने सोमवार को साझेदारी की घोषणा की है, ताकि विभिन्न उत्पादन श्रेणियों में एकीकृत फैक्ट्री समाधान मुहैया करा सकें। दोनों कंपनियां मिलकर अपनी स्मार्ट फैक्ट्री बाजार के उत्पादन विरासतों, डोमेन विशेषज्ञता और वर्तमान ग्राहक आधार में अपने कारोबार का विस्तार करेंगी।
टेक महिंद्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख (एकीकृत इंजीनियरिंग समाधान) कार्तिकेयन रंजन ने कहा, सूचना प्रौद्योगिकी और परिचालन प्रौद्योगिकी में हमारी एकीकरण की क्षमता, और विनिर्माण निष्पादन प्रणालियों और संबंधित प्रणालियों का वैश्विक अनुभव, हमें डिजिटल रूपांतरण में जुटी कंपनियों का आदर्श भागीदार बनाएगा।
आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) की प्रमुख कंपनियों में से एक मानी जानेवाली टेक महिंद्रा ने अपनी क्षमता का कार्बनिक और अकार्बनिक साधनों के मिश्रण से विस्तार कर रही है।
तोशिबा डिजिटल सोल्यूशंस ने स्मार्ट मैनुफैक्चरिंग सोल्यूशंस के लिए ‘मेस्टर’ सीरीज का एक सूइट विकसित किया है।
तोशिबा डिजिटल सोल्यूशंस के उपाध्यक्ष (औद्योगिक समाधान खंड) शुनसुके ओकादा ने बताया, टेक महिंद्रा के साथ साझेदारी से हमें तोशिबा के स्मार्ट फैक्ट्री समाधानों को विस्तार करने में मदद मिलेगी, ताकि दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों के ग्राहकों को और प्रभावी ढंग से सेवाएं प्रदान की जा सकें।