राष्ट्रीयस्वास्थ्य

यूनिसेफ इंडिया ने की रेडियो4चाइल्ड पुरस्कारों की मेजबानी

मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)| यूनिसेफ इंडिया ने रेडियो4चाइल्ड पुरस्कारों के दूसरे संस्करण का आयोजन किया है, जिसे नियमित टीकाकरण एवं महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा का खात्मा मुद्दे पर रचनात्मक एवं मौलिक कार्यक्रमों के लिए दिया जाता है।

यूनिसेफ इंडिया ने बताया कि उसने ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) और एसोसिएशन ऑफ रेडियो ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एआरओआई) के साथ मिलकर इस पुरस्कार का आयोजन किया है।

यूनिसेफ, एआईआर और एआरओआई मिलकर निजी एफएम चैनलों के लिए 2014 से क्षमता-निर्माण कार्यशालाओं का आयोजन कर रहे हैं, ताकि उन्हें बच्चों के स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण और हिंसा रोकने को लेकर सार्थक, आकर्षक रेडियो जिंगल्स/टॉकशोज बनाने में मदद मिले।

रेडियो4चाइल्ड पुरस्कार बच्चों के लिए स्वास्थ्य संदेशों के प्रसार में रेडियो पत्रकारों के रचनात्मक योगदान को पहचानने के लिए दिए जाते हैं। इसके पहले संस्करण का आयोजन साल 2015 में किया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close