डेमलर की पूर्ण-इलेक्ट्रिक स्कूल बसें 2019 में : रिपोर्ट
बर्लिन, 11 नवंबर (आईएएनएस)| मर्सिडीज-बेंज की मूल कंपनी डेमलर साल 2019 तक अमेरिका की सड़कों पर पूर्ण-इलेक्ट्रिक स्कूल बसों को उतारने के लिए तैयार है, जिनकी रेंज 160 किलोमीटर होगी।
द वर्ज की शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में बताया गया, यह बस एक ‘सेफ-टी-लाइनर’ सी 2 इलेक्ट्रिक बस होगी, जिसका निर्माण डेमलर की सहयोगी कंपनी थॉमस बिल्ट बसेज करेगी।
इस बस का नाम ‘जौली’ रखा गया है, जिसमें 81 छात्रों के बैठने की क्षमता होगी तथा 60केडब्ल्यूएच क्षमता की बैटरी से संचालित होगी, जिसकी रेंज 160 किलोमीटर होगी।
अन्य वाहन निर्माताओं की तरह डेमलर की मर्सिडीज बेंज ने भी कहा है कि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रृंखला का अगले कुछ सालों में विस्तार करेगी और ‘ईक्यू’ सीरीज के तहत इलेक्ट्रिक कारें लांच करेगी।
कई छोटे बस निर्माता भी इलेक्ट्रिक बसों पर काम कर रहे हैं। डेमलर की थॉमसन बिल्ट बसेज की अमेरिकी बाजार में हिस्सेदारी 38.7 फीसदी है।
कंपनी इसके अलावा अमेरिका और जापान के बाजारों में अपने पहले इलेक्ट्रिक ट्रक लांच करने की तैयारी कर रही है।