Uncategorized

टाटा पावर की 25 मेगावाट सोलर प्लांट का परिचालन चालू

नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)| टाटा पावर के पूर्ण स्वामित्व वाली अक्षय ऊर्जा कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने बुधवार को गुजरात के चरणका में स्थित सोलर पार्क में 25 मेगावाट सोलर प्लांट का परिचालन शुरू करने की घोषणा की। टाटा पावर ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना कंपनी ने भारत सरकार के नेशनल सोलर मिशन के तहत साल 2016 के नवंबर में वीजीएफ मोड के जरिए हासिल की थी। बिजली खरीद करार (पीपीए) के तहत इस परियोजना का परिचालन शुरू करने की निर्धारित समयसीमा दिसंबर 2017 पहले ही इसका परिचालन शुरू कर दिया गया है। इस प्लांट का परिचालन शुरू होते ही टीपीआरईएल की कुल स्थापित परिचालन क्षमता बढ़कर 1484 मेगावाट हो गई है।

यह सोलर प्लांट 113 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है और इस प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली की बिक्री के लिए एसईसीआई के साथ 25 वर्ष की अवधि का करार हुआ है और एसईसीआई यह बिजली 4.43 रुपये/यूनिट की दर पर खरीदेगी।

टाआ पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल शाह ने कहा, हमारा उद्देश्य टीपीआरईएल के जरिए एक केंद्रित अक्षय ऊर्जा कारोबार स्थापित करना है, जो सतत विकास करता रहे। गुजरात में 25 मेगावाट सोलर प्लांट का परिचालन शुरू होना स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा उत्पादन के अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की हमारी कोशिश में ऐतिहासिक उपलब्धि है। हमेशा की तरह हम आगे भी अपना अक्षय ऊर्जा उत्पादन पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए नए संयंत्र लगाने के साथ ही विंड और सोलर प्लांट्स का अधिग्रहण करने के अवसर ढूंढती रहेंगे।

टाटा पावर का लक्ष्य 2025 तक कंपनी की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में से गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोत की हिस्सेदारी बढ़ाकर 35-40 फीसदी करना है। टाटा पावर की अक्षय ऊर्जा क्षमता ने इस साल 2000 मेगावाट का आंकड़ा पार किया है जबकि ग्रीन जेनरेशन पोर्टफोलियो ने 3000 मेगावाट का आंकड़ा हासिल किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close