वीकॉन मीडिया को रिलायंस बिग टीवी बेचेगी ऑरकॉम
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने भारत में डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवाओं के कारोबार में जुटी अपनी सहायक कंपनी रिलायंस बिग टीवी लिमिटेड (आरबीटीवी) की बिक्री के लिए वीकॉन मीडिया एवं टेलीविजन लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी ने सोमवार को यहां एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि सौदे के तहत कंपनी आरबीटीवी का पूरी तरह से, ‘जैसा है, जहां है’ के आधार पर अधिग्रहण करेगी, जिसमें कंपनी की कारोबारी देनदारियां भी शामिल हैं।
बिग टीवी के वर्तमान डीटीएच लाइसेंस का नई कंपनी नवीनीकरण करेगी, जिसके तहत वह सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पास जरूरी बैंक गारंटी और शुल्क जमा करेगी।
इस सौदे में सुनिश्चित किया गया है कि आरबीटीवी के सभी 12 लाख ग्राहकों को अबाधित सेवाएं मिलती रहेंगी। साथ ही आरबीटीवी के सभी 500 कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया है कि उन्हें निकाला नहीं जाएगा।
बयान में कहा गया है कि इस सौदे से आरकॉम को अपना असुरक्षित कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी, जिससे आरकॉम के ऋणदाताओं तथा शेयरधारकों समेत सभी पक्षों को फायदा होगा। यह सौदा आरकॉम के बी2बी कारोबार पर ध्यान देने के लक्ष्य को देखते हुए किया गया है।
यह सौदा नियामकों तथा आरकॉम के कर्जदाताओं की मंजूरी के अधीन है।