क्लासिक गानों के नए संस्करणों को रोकने की जरूरत : विशाल डडलानी
मुंबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)| गायक व संगीतकार विशाल डडलानी का कहना है कि पुराने गीतों को फिर से तैयार करना दिल तोड़ने वाला होता है और इसे रोके जाने की जरूरत है। एक ट्वीट में फिल्मकार सुजॉय घोष ने मूल रूप से गायक व अभिनेता किशोर कुमार द्वारा गाए गए एक गीत के नए संस्करण को लेकर दुख जताया था।
उन्होंने कहा, मैंने अभी-अभी किशोर कुमार के एक पुराने गाने का नया संस्करण सुना। वास्तव में! इन चीजों के खिलाफ कानून बनना चाहिए।
इस पर डडलानी ने टिप्पणी की, मैं आपसे सहमत हूं। जिस तरह से क्लासिक गीतों के साथ असम्मानजनक व्यवहार हो रहा है, वह दिल तोड़ने वाला है। सबसे खराब बात कि मूल संगीतकार को कोई श्रेय नहीं मिल रहा है..इसे रोकने की जरूरत है।
पिछले दो सालों से ज्यादा के समय में बॉलीवुड में कई गानों जैसे ‘पल-पल दिल के पास’, ‘तुम्हें अपना बनाने का’, ‘लैला मैं लैला’, ‘सारा जमाना’, ‘तम्मा तम्मा’ और ‘तू चीज बड़ी है मस्त’ को फिर से तैयार कर जारी किया गया है।