Uncategorized

ज्यादा की जगह अच्छी परियोजनाओंको तरजीह दे रहे हैं जॉर्ज क्लूनी

लॉस एंजेलिस, 6 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेता जॉर्ज क्लूनी का कहना है कि उनके पास ऐसे ज्यादा किरदार नहीं हैं जो उन्हें कैमरे के सामने जाने के लिए प्रेरित करें। अभिनेता की पिछली फिल्म ‘मनी मॉन्स्टर’ थी।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह कोई रोमांचक पटकथा मिलने पर ही नई फिल्म साइन करेंगे।

क्लूनी ने ‘द संडे टाइम्स कल्चर मशीन’ को बताया, देखिए, जैसा कि आप जानते हैं मैंने लंबे समय तक अभिनय किया है। मैं अब 56 साल का हूं। मैं अब वे भूमिकाएं नहीं मिल सकतीं, जिनमें मुझे प्रेमिका मिले..लेकिन अगर मुझे पॉल न्यूमैन की फिल्म ‘द वर्डिक्ट’ जैसा किरदार मिले तो मैं फौरन तैयार हो जाऊंगा, लेकिन इस तरह के किरदार ज्यादा नहीं हैं।

क्लूनी को हालिया फिल्म ‘सबर्बीकॉन’ की पटकथा लिखने, निर्माण और निर्देशन करने के लिए 50,000 डॉलर का भुगतान किया गया था। लेकिन अब वह पैसों की बजाय रचनात्मकता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close