विद्या ने कलाकार होने की सही परिभाषा साझा की
मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री विद्या बालन ने एक कलाकार होने की सही परिभाषा साझा की है।
‘तुम्हारी सुलू’ में अभिनय और अपनी फिल्म यात्रा के बारे में विद्या ने शुक्रवार को कहा, मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे प्रत्येक फिल्म में अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का मौका मिला। मुझे लगता है कि कलाकार होने की यही सही परिभाषा है।
उन्होंने कहा, मैं कलाकार के रूप में खुद को दोहराना नहीं चाहती और जब तक हमारे पास सुरेश त्रिवेणी जैसे लेखक हैं, तब मुझे लगता है कि मैं सही हूं क्योंकि अब तक किसी ने मुझे इस तरह के किरदार में देखने की कल्पना भी नहीं की होगी। सभी फिल्म निर्माताओं ने मुझे गंभीर किरदार दिए, लेकिन उन्होंने मुझे बिल्कुल अलग रूप में देखा।
अपने किरदार और फिल्म के बारे में पूछे जाने पर विद्या ने कहा, जिस तरह सुरेश त्रिवेणी (निर्देशक) ने फिल्म लिखी है, मुझे लगता है कि हर कोई खुद को इससे जोड़ सकता है। मैं खुश हूं कि मैं फिल्म में एक मध्यम वर्गीय महिला की भूमिका में हूं क्योंकि दिल से मैं अब भी मध्यम वर्गीय हूं। मैं मध्यम वर्गीय परिवार से हूं। मुझे इस पर गर्व है और इसका मुझे कोई पछतावा नहीं है।
‘तुम्हारी सुलू’ 17 नवंबर को रिलीज होगी।