नेटफ्लिक्स ने तोड़ी साझेदारी, नहीं रिलीज करेगी ‘गोरे’
नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| इंटरनेट टेलीविजन नेटवर्क नेटफ्लिक्स ने ‘हाउस ऑफ कार्डस’ के किसी और प्रोडक्शन में शामिल नहीं होने का फैसला किया है, जिसमें अभिनेता केविन स्पेसी भी शामिल हैं, जो यौन कदाचार के कई आरोपों का सामना कर रहे हैं।
नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, नेटफ्लिक्स अब ‘हाउस ऑफ कार्डस’ के किसी अन्य प्रोडक्शन में शामिल नहीं होगा, जिसमें अभिनेता केविन स्पेसी भी शामिल हैं। हम एमआरसी (शो की प्रोडक्शन कंपनी) के साथ काम जारी रखेंगे। इस विराम के समय के दौरान हम आगे के रास्ते का मूल्यांकन करेंगे, क्योंकि यह शो संबंधित है।
बयान में कहा गया, हमने यह भी फैसला किया है कि फिल्म ‘गोरे’ को रिलीज नहीं करेंगे, जिसमें केविन स्पेसी काम कर रहे हैं, केविन स्पेसी द्वारा अभिनीत और निर्मित इस फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य कलाकारों के अलावा ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ के 8 वर्तमान और पूर्व कर्मियों ने स्पेसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।