गैंगस्टर ने की गर्लफ्रेंड से शादी, वर्दीधारी पुलिस बने बाराती
सहारनपुर/रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की के रामनगर में हुई शादी में बदमाश दूल्हा और बाराती वर्दीधारी पुलिसकर्मी रहे। ये शादी थी सुनील राठी गैंग के शार्प शूटर और रुड़की जेल गैंगवार के कुख्यात आरोपित सचिन खोखर की।
बागपत निवासी सचिन ने मंगेतर शास्त्री नगर गाजियाबाद निवासी शिवी से विवाह रचाया है। रुड़की में एक दूल्हा चंद घंटों के लिए जेल से बाहर आ गया। जयमाल और फेरे होने के बाद फिर जेल चला गया।
यह भी पढ़ें:शर्मनाक : इंतकाम लेने को 16 साल की बच्ची को नंगा कर घुमाया
रुड़की के चर्चित जेलर हत्याकांड और गैंगवार के आरोपित कुख्यात सचिन खोखर की शादी रुड़की में पुलिसिया पहरे के बीच हुई। आरोपित नैनीताल जेल में बंद है। वह केवल 4 घंटे की पैरोल पर रुड़की पहुंच गया। जैसे ही गाड़ी से उतरा पैरोल शुरू हो गई और गाड़ी में बैठने के बाद खत्म भी हो गई।
रामनगर के रामबारात घर मे आयोजित इस समारोह में वर वधु की ओर से 10–12 लोग ही मौजूद रहे। बाकी चारों तरफ संगीनों से लैस पुलिस कर्मी मंडप से लेकर बारात घर को चारों ओर से घेरे रहे।
सचिन 2014 से नैनीताल जेल में बंद है। उनके वकील संजीव वर्मा ने बताया कि एडीजे कोर्ट हरिद्वार से शादी के लिए खोकर को 4 घण्टे की पैरोल दोपहर 12 से 4 बजे तक कोर्ट द्वारा दी गई।