Uncategorized

विंस्टीन बॉलीवुड में साझेदारी के लिए 2003 में मुंबई आए थे

मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)| हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन ने बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं के साथ संभावित साझेदारी के लिए साल 2003 में मुंबई का ‘गुप्त रूप’ से दौरा किया था। विंस्टीन पर यौन दुराचार के कई आरोप हैं।

एक जानेमाने सफल फिल्म निर्माता ने विंस्टीन के साथ अपनी बैठक को याद करते हुए बताया, वह साल 2003 में बॉलीवुड के फिल्मकारों के साथ संभावित साझेदारी के लिए गुप्त रूप से मुंबई आए थे। मैं उनसे जेडब्ल्यू मैरियट में दोपहर के भोजन पर मिलने गया था। इस दौरान वह चपर-चपर आवाज निकालने और लार टपकाते हुए एक प्लेट पास्ता खाते रहे। उस दौरान उन्होंने मुझे या मेरी महिला सहयोगी को एक कप कॉफी के लिए भी नहीं पूछा था, जबकि वैश्विक मनोरंजन कारोबार में वह एक बड़ा नाम थे। वाकई निंदनीय।

फिल्मकार ने कहा, मैं यह कसम खाते हुए वहां से निकल आया कि चाहे मुझे फुटपाथ पर पाव-भाजी ही बेचनी पड़े, लेकिन इस आदमी के साथ कभी काम नहीं करूंगा।

विंस्टीन के मुंबई में कई दोस्त हैं। कहा जाता है कि उनमें फिल्मकार शेखर कपूर और अभिनेता-निर्माता उदय चोपड़ा भी शामिल हैं। वास्तव में साल 2014 में यश चोपड़ा के छोटे बेटे ने विंस्टीन के साथ ‘ग्रेस ऑफ मोनाको’ नामक बॉयोपिक के लिए सक्रिय साझेदारी की थी। इस फिल्म में निकोल किडमैन ने अभिनय किया था।

अन्य अभिनेताओं, जिन्होंने हाल के सालों में हॉलीवुड और पश्चिम में नाम कमाया है, उनका किसी न किसी तरह से विंस्टीन के साथ मेलजोल रहा है।

एक अभिनेता जिनकी साफ-सुथरी, युवा, फैमिली इमेज है और उन्होंने भारत और विदेशों में सफलता हासिल की है, उन्होंने कहा, आप अमेरिकी फिल्म उद्योग में काम करें और उनसे पाला न पड़े, ऐसा हो नहीं सकता। इसलिए, हां मैं उनसे कई बार मिला हूं। लेकिन, मेरा नाम उनके साथ न जोड़ें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close