दिलीप ने अभिनेत्री अपहरण मामले की सीबीआई जांच की मांग की
कोच्चि, 3 नवंबर (आईएएनएस)| मशहूर अभिनेता दिलीप ने अभिनेत्री अपहरण के मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए राज्य के गृह सचिव को चिट्ठी लिखी है। दिलीप अपहरण के इस मामले में अभी जमानत पर बाहर हैं। गृह सचिव को शुक्रवार को भेजी गई 12 पन्नों की चिट्ठी में दिलीप ने कहा कि उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी. संध्या की नेतृत्व वाली पुलिस दल द्वारा एक प्रस्ताव दिया गया था।
अभिनेता का अनुरोध ऐसे समय में आया है जब पुलिस अभिनेत्री के अपहरण के मामले में अंतिम आरोपपत्र दाखिल करने के लिए तैयार है।
पिछले महीने पांचवीं बार जमानत याचिका दायर करने के बाद दिलीप को जमानत मिली। इसके बाद से वह विभिन्न स्थानों पर जाकर पूजा कर रहे हैं जिसमें सबरीमाला मंदिर भी शामिल है।
पुलिस का कहना है कि उसके जांच दल को अपहरण के षड्यंत्र में दिलीप के शामिल होने के पुख्ता सबूत मिले थे जिसके बाद 10 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अभिनेत्री का अपहरण फरवरी में हुआ था जब वह त्रिशूर से कोच्चि जा रहीं थीं।
एक अभिनेता-निर्देशक के घर के पास फेंकने से पहले अभिनेत्री को दो घंटे तक गाड़ी में घुमाया गया और कथित तौर पर उनके साथ छेड़छाड़ की गई।
मामले के मुख्य अभियुक्त पुल्सर सुनी और उसके साथी को एक हफ्ते बाद गिरफ्तार कर लिया गया।