नाडेला का ‘हिट रिफ्रेश’ अब हिन्दी, तेलुगू और तमिल में भी होगी उपलब्ध
नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नाडेला की बेस्टसेलर किताब ‘हिट रिफ्रेश’ जल्द ही हिन्दी, तेलुगू और तमिल में उपलब्ध होगी।
इसका हिन्दी संस्करण हार्परकालिंस इंडिया ने प्रकाशित किया है, जो इस माह के अंत तक किताबों की दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस किताब का तमिल और तेलुगू संस्करण वेस्टलैंड बुक्स ने प्रकाशित किया है, जो 7 नवंबर से उपलब्ध होगा। वहीं, तमिल संस्करण का किंडन वर्शन 7 नवंबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
‘हिट रिफ्रेश’ में नाडेला पाठकों को हैदराबाद से शुरू हुई अपनी निजी यात्रा के जरिए कंपनी के अमेरिका वाशिंगटन राज्य के रेडमंड में चल रहे बदलावों तक ले जाते हैं। नाडेला को भरोसा है कि भारत के प्राप्त ज्ञान उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक दर्शकों के लिए जीवन के नए कोड लिखने में मदद कर रहा है, इनमें क्लाउड, माइक्रोसॉफ्ट 365, विंडोज 10 समेत उभरती विघटनकारी प्रौद्योगिकीयां शामिल हैं।
नाडेला का कहना है कि भविष्य एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) आधारित कंप्यूटिंग का है और माइक्रोसॉफ्ट दुनिया सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्टूयर बना रहा है और हर किसी के लिए अवसंरचना मुहैया करा रहा है।