Uncategorized

सैमसंग के विभिन्न व्यापार खंडों के नए अधिकारी नियुक्त

सियोल, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक ने मंगलवार को कहा कि कंपनी के उत्तराधिकारी ली जेई-योंग की अनुपस्थिति में नए नेतृत्व को अपनाने के लिए विभिन्न खंडों में नए कार्यकारियों की नियुक्ति की गई है। समाचार एजेंसी योनहप की रपट के मुताबिक, सैमसंग ने कहा कि किम की-नाम डिवाइस समाधान खंड के प्रमुख होंगे। वह कंपनी के चिप कारोबार को संभालेंगे।

कंपनी के हवाले से बताया गया है कि किम हायन-सुक को उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स खंड का प्रमुख बनाया गया है, जबकि कोह डोंग-जिन को आईटी और मोबाइल खंड का नया प्रमुख बनाया गया है।

सैमसंग ने कहा कि वर्तमान के तीन सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की प्रबंधन संरचना को बरकरार रखा जाएगा।

इससे पहले सैमसंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपाध्यक्ष कोन ओह-ह्युन, जो चिप कारोबार के भी प्रमुख थे, उन्होंने अक्टूबर में इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ यून बू-कीयून और शिन जोंग-कियून ने इस्तीफा दे दिया था, जो क्रमश: उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल खंड कारोबार के प्रमुख थे।

कोन, यून और शिन मार्च तक कंपनी के निदेशक मंडल में बने रहेंगे।

सैमसंग ने कहा कि ली सांग-हून कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से हट जाएंगे और मार्च में निदेशक मंडल के अध्यक्ष पर कोन की जगह लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close