Uncategorized

बिंगो टेक्नॉलजीज ने किफायती फिटनेस बैंड लॉन्च किया

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी बिंगो टेक्नॉलजीज ने मंगलवार को नया फिटनेस बैंड ‘बिंगो एफ 2’ भारतीय बाजार में उतारा, जिसकी कीमत 1,599 रुपये रखी गई है। ‘बिंगो एफ2’ में 70 एमएएच क्षमता की बैटरी लगी है, जिसका स्टैंडबाई टाइम 300 घंटों का है। इस बैंड में वाइब्रेशन और म्यूट फंक्शन भी दिया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बैंड सभी एंड्रायड और आईओएस डिवाइसों के साथ चल सकता है, जिसमें ब्लूटूथ 4.0 या उससे ऊपर वर्जन है।

बिंगो टेक्नॉलजीज के विपणन प्रबंधक हेमंत सैनी ने बताया, नए ‘बिंगो एफ 2’ फिटनेस बैंड को सस्ती कीमत पर अभिनव और उपयोगी उत्पादों को पेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप लांच किया गया है। ‘एफ 2’ में फिटनेस, कार्यक्षमता और सामथ्र्य का अभिनव संगम है।

यह फिटनेस बैंड 6 माह की निर्माता वारंटी के साथ प्रमुख ई-कॉमर्स मंचों पर उपलब्ध है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close