Uncategorized
देश का वित्तीय घाटा सालाना लक्ष्य के 91 फीसदी के पार
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान देश का वित्तीय घाटा बजटीय लक्ष्य का 91 फीसदी से अधिक है, जो 4.99 लाख करोड़ रुपये है। जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए 5.46 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था। आधिकारिक आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। नियंत्रक महालेखापरीक्षक (सीजीए) द्वारा जारी आंकड़े में कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर छमाही के दौरान वित्तीय घाटा बजटीय लक्ष्य का 83.9 फीसदी था।
सीजीए के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में कर राजस्व कुल 6.23 लाख करोड़ रुपये रहा, जो कि बजट अनुमान का 41.1 फीसदी है। वहीं, राजस्व और गैर ऋण पूंजी मिलाकर कुल प्राप्ति चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 6.50 लाख करोड़ रुपये रही, जो कि वर्तमान वित्त वर्ष के अनुमान का 40.6 फीसदी है।