Uncategorized
मुनाफा वसूली के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट
न्यूयॉर्क, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी शेयर बाजार में मुनाफा वसूली के बीच सोमवार को अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में गिरावट रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो पिछले सत्र में 1.1596 डॉलर के मुकाबले सोमवार को चढ़कर 1.1633 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र के 1.3125 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3197 डॉलर रहा।
ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7667 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7678 डॉलर रहा।
विश्लेषकों का कहना है कि बीता सप्ताह डॉलर के लिए साल का सबसे बेहतरीन सप्ताह रहा, जिस वजह से निवेशकों ने डॉलर बेचकर मुनाफा कमाया।
डॉलर सूचकांक सोमवार के कारोबारी सत्र में 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 94.602 पर रहा।