Uncategorized

अल्फोंस वीवीएम एप लॉन्च करेंगे

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना तकनीक राज्य मंत्री के.जे. अल्फोंस मंगलवार को यहां नेशनल मीडिया सेंटर में वीवीएम एप लॉन्च करेंगे।

मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, केंद्र सरकार विज्ञान में गहरी दिलचस्पी लेने वाले मेधावी छात्रों की खोज के लिए नेशनल साइंस टैलेंट सर्च विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) का आयोजन करेगी। इसमें देश के प्रमुख वैज्ञानिक और शिक्षाविद भी केंद्र सरकार को सहयोग करेंगे। देश भर के 1900 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा में एक लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेंगे।

बयान के अनुसार, नए युग के डिजिटल इंडिया के वास्तविक साक्ष्य के रूप में यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। छात्र यह परीक्षा विभिन्न डिजिटल उपकरणों, जैसे मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप आदि के माध्यम से दे सकेंगे।

बयान में कहा गया है कि अल्फोंस विज्ञान भारती (विभा) के राष्ट्रीय महासचिव जयकुमार के साथ यहां नेशनल मीडिया सेंटर में पूर्वाह्न् 11.30 बजे वीवीएम एप लॉन्च करेंगे।

बयान के अनुसार, एप लांच के मौके पर 200 छात्र वीवीएम एप का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन परीक्षा के डेमो के रूप में मॉक टेस्ट देंगे। सभी पंजीकृत छात्रों को 26 नवंबर को होने वाली फाइनल परीक्षा के लिए एप से अपना परिचय बढ़ाने के लिए मॉक टेस्ट देना जरूरी होगा।

बयान के अनुसार, इस टेस्ट के आयोजन में मानव संसाधन विकास विभाग के तहत आने वाले राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से भी सहयोग दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close