आनंद पर फिल्म बना रहे निर्देशक से मिले लेखक मैथ्यू
पटना/मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार पर फिल्म बना रहे फिल्म निर्देशक विकास बहल से आनंद पर किताब लिख चुके बीजू मैथ्यू ने मुलाकात की और उनके विषय में कई जानकारियां साझा कीं। निर्देशक विकास बहल और निर्माता विनय सिन्हा ने इस फिल्म के लिए आनंद से करार कर चुके हैं। आनंद के जीवन पर बनने वाली फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे, जबकि ‘बर्फी’, ‘पेज 3’ और ‘हीरोपंती’ जैसी फिल्में लिखने वाले संजीव दत्ता इस फिल्म की कहानी लिख रहे हैं।
मैथ्यू से मुलाकात के बाद बहल ने कहा कि यह मुलाकात फिल्म निर्माण में काफी सहायक होगी। उन्होंने कहा, मैथ्यू ने आनंद के कई अनछुए पहलुओं को उजागर किया है, जो फिल्म निर्माण में काफी मददगार होंगे। वैसे भी अभी आनंद के विषय में मेरा शोध चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।
बीजू मैथ्यू ने आनंद पर अंग्रेजी में एक किताब लिखी है, जिसे पिछले वर्ष रैंडम हाउस ने प्रकाशित किया है। इसके अनूदित संस्करण हिंदी, तमिल और मराठी भाषा में प्रकाशित किए गए हैं।
आनंद ने कहा कि इस फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैथ्यू की मुलाकात से बहल को काफी मदद मिलेगी।
वहीं मैथ्यू ने कहा, फिल्म के लिए आनंद के विषय में जानकारियां साझा करना अद्भुत अनुभव है। ऐसे लोगों के लिए परिश्रम करने से खुशी होती है।
उल्लेखनीय है कि सुपर 30 गरीब छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने की लिए चर्चित संस्थान है।