Uncategorized

ईडी ने तमिलनाडु की 2 ग्रेनाइट कंपनियों की संपत्तियां जब्त की

चेन्नई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने धनशोधन के मामले में मदुरै की दो ग्रेनाइट कंपनियों और संबंधित व्यक्तियों की 517 अचल संपत्तियां (जिनका निर्धारित मूल्य 98 करोड़ रुपये और बाजार मूल्य 200 करोड़ रुपये है) अस्थायी रूप से जब्त कर ली हैं। ईडी ने यहां एक बयान में कहा कि एम. आर. ग्रेनाइट्स, आर. आर. ग्रेनाइट्स और अन्य की संपत्तियां धनशोधन निवारक अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जब्त की गई हैं।

ईडी ने कहा कि उसने संदिग्ध लोगों और उनके परिवार वालों के नाम पर करीब 517 अचल संपत्तियों की पहचान की है।

ईडी के मुताबिक, साल 2013 में पुलिस ने मदुरै ग्रेनाइट एक्सपोर्ट, एम. आर. ग्रेनाइट्स और आर. आर. ग्रेनाइट्स और उनकी संपत्तियों या भागीदारों पर पांच प्राथमिकियां दर्ज की थी।

पुलिस द्वारा दायर आरोप-पत्र में मदुरै और उसके आसपास मेलुर, कीलावालावु, रासीपुरम और अन्य स्थानों पर बहुरंगी ग्रेनाइट के गैर कानूनी खनन के आरोप लगाए गए हैं।

ईडी ने कहा, अनुमान है कि इससे सरकार को करीब 450 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसका आरोपियों को फायदा हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close