तलवार दंपति पर वृत्तचित्र का प्रसारण नवंबर में
मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| वर्ष 2008 में हुई आरुषि तलवार की हत्या पर आधारित चार भागों में निर्मित अपराध वृत्तचित्र 26 नवंबर को देश में छोटे पर्दे पर प्रसारित किया जाएगा। एक बयान में कहा गया है, ‘द तलवार्स-बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ स्टार वर्ल्ड की पहला खोजी अपराध वृत्तचित्र है।
चार भागों में निर्मित यह वृत्तचित्र श्रृंखला इस मामले की फाइल का खुलासा करेगी। यह स्टार वर्ल्ड पर और ऑनलाइन एप हॉटस्टार पर 28 नवंबर से दिखाई जाएगी।
स्टार इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘द तलवार्स- बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ मई 2008 की उस रात पर केंद्रित है, जिसने तलवार परिवार को पूरी तरह से तबाह कर दिया। यह श्रृंखला देश की भावना को दर्शाती है कि क्या कभी इस मामले की गुत्थी सुलझ पाएगी।
इस श्रृंखला का निर्माण एचबीओ एशिया के साथ मिलकर किया गया है और इसे बनाने वाली टीम में कार्यकारी निर्माता सारा मैकडोनाल्ड भी शामिल हैं, जोकि एक प्रशंसित पत्रकार और बाफ्टा विजेता वृत्तचित्र निर्माता हैं। इसके अलावा इस परियोजना के साथ दिग्गज फिल्म संपादक मिइक्का लेस्किनन भी जुड़े हैं।