सेंसेक्स में 109 अंकों की तेजी
मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 108.94 अंकों की मजबूती के साथ 33,266.16 पर और निफ्टी 40.60 अंकों की मजबूती के साथ 10,363.65 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.88 अंकों की तेजी के साथ 33,260.10 पर खुला और 108.94 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 33,266.16 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33340.17 के ऊपरी और 33,206.93 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 185.74 अंकों की तेजी के साथ 16,565.32 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 216.09 अंकों की तेजी के साथ 17,519.75 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.8 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,353.85 पर खुला और 40.60 अंकों या 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 10,363.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,384.50 के ऊपरी और 10,344.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (2.39 फीसदी), रियल्टी (2.06 फीसदी), दूरसंचार (1.83 फीसदी), औद्योगिक (1.23 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के दो शेयरों -तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.42 फीसदी) और धातु (0.17 फीसदी) में गिरावट रही।