अद्वैता बैंड के ‘रॉक एन सोल’ पर झूमे लोग
ग्रेटर नोएडा, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) स्थित पैसिफिक वल्र्ड स्कूल का रविवार को विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अनावरण हुआ।
यहां अद्वैता बैंड के ‘रॉक एन सोल’ म्यूजिक कॉन्सर्ट का लोगों ने खूब आनंद लिया। स्कूल पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। कलाकारों द्वारा पेश किए गए गानों पर लोग जमकर थिरके। बच्चों ने स्कूल के किड्स जोन में जमकर मस्ती भी की और अभिभावकों ने काउंसलिंग में शामिल होकर स्कूल का अवलोकन किया। काउंसलिंग में लगभग 500 बच्चों और उनके माता-पिता ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।
पैसिफिक ग्रुप इससे पहले भी डीपीएस-इंदिरापुरम और डीपीएस-राजनगर एक्सटेंशन जैसे नामचीन स्कूलों का संचालन कर रहा है। वहीं अब पैसिफिक वल्र्ड स्कूल के माध्यम से यह ग्रुप शिक्षा जगत का दायरा विश्व-स्तर तक बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। लगभग 10 एकड़ में फैला यह स्कूल क्षेत्र में पहला अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित शिक्षा का केंद्र है, जो कई वैश्विक सुविधाओं से परिपूर्ण है।
इसमें बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य चीजों में निपुण बनाने के लिए इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम, स्क्वाश कोर्ट, स्विमिंग पूल के साथ ही विश्व-स्तरीय तर्ज पर कोल्लोसल ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। इसके अलावा बच्चों पर अध्यापकों का निरंतर संरक्षण बनाए रखने के लिए उनकी संख्या में भी सामंजस्य स्थापित किया गया है।
पैसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा उनके साथ-साथ देश और समाज का भविष्य भी निर्धारित करती है। शिक्षा जितनी आधुनिक होगी, देश भी आधुनिकता की ओर उतनी ही तेजी से बढ़ेगा।