Uncategorized

दिल्ली के खादी ग्रामोद्योग ने धनतेरस पर रिकॉर्ड बिक्री की

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि धनतेरस के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग भवन की दुकान में 1 करोड़ रुपये की बिक्री हुई।

मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि दिवाली के दौरान खादी उपहार कूपनों से बिक्री करीब 680 फीसदी बढ़ी।

उन्होंने कहा, गांधी जयंती पर मैं हमेशा खादी और हैंडलूम के उपयोग की वकालत करता रहा हूं। इसका क्या नतीजा निकला? आपको यह जानकर आनंद होगा कि इस महीने धनतेरस के दिन दिल्ली के खादी ग्रामोद्योग भवन स्टोर में एक करोड़ रुपये की बिक्री हुई।

मोदी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल खादी और हस्तनिर्मित वस्तुओं की कुल बिक्री में करीब 90 फीसदी की बढ़त हुई है।

मोदी के अनुसार, हर कोई यह स्पष्ट रूप से देख सकता है कि आज युवा, बुजुर्ग, महिलाएं बल्कि हर आयु वर्ग का शख्स खादी और हस्तनिर्मित वस्तुओं को पसंद कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि खादी और हैंडलूम गरीबों के जीवन में सकारात्मक और गुणात्मक बदलाव लाकर उन्हें सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं।

भारत ‘खादी ऑफ नेशन’ के दिनों से ‘खादी फॉर फैशन’ का गवाह बना और अब देश ‘खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’ की तरफ बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, खादी और हैंडलूम ने गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने में मदद की है और ये उन्हें सशक्त बनाने के साधन के रूप में उभर रहे हैं। यह ग्रामोदय के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा, मैं कल्पना कर सकता हूं कि इससे कितने बुनकर परिवारों, गरीब परिवारों और हस्तनिर्मित वस्तुओं के उद्योग से जुड़े परिवारों को लाभ हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close