कैटेलोनिया की आजादी की घोषणा के बाद स्पेन के जोखिम प्रीमियम में उछाल
मैड्रिड, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के पूर्वोत्तर क्षेत्र कैटेलोनिया की संसद द्वारा आजादी की एकतरफा घोषणा के बाद शुक्रवार को स्पेन के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, और स्पेन के जोखिम प्रीमियम में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्पेन का जोखिम प्रीमियम बढ़कर 120 अंकों तक पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में यह 111 अंकों पर और उसके बाद सत्र के मध्य में यह 117 अंकों पर कारोबार करते देखा गया और आजादी की घोषणा के बाद यह 120 अंकों पर पहुंच गया।
इस बीच स्पेन के शेयर बाजार सूचकांक आईबेक्स-35 में कैटेलोनिया की स्वतंत्रता की घोषणा के बाद 1.92 फीसदी गिरावट दर्ज हुई।
स्पेन की बैंक साबाडेल के शेयरों में भी 6.05 फीसदी की गिरावट रही, जिसके बाद गिरावट वाली कंपनियों में एयरलाइंस समूह आईएजी, स्पेन की तीसरे सबसे बड़े बैंक काइक्सा, दूसरे सबसे बड़े बीबीवीए बैंक और सुपरमार्केट श्रृंखला डीआईए शामिल रहे, जिन्हें 5.45 फीसदी, 4.1 फीसदी, 3.39 फीसदी और 3.2 फीसदी गिरावट का सामना करना पड़ा।
बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी अबर्टिस ने हालांकि अन्य कंपनियों के विपरीत 0.45 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जिसके साथ ही केमिकल व फार्मास्यूटिकल कंपनी ग्रिफॉल्स और केसिंग कंपनी विस्कोफैन को 0.2 फीसदी व 0.08 फीसदी की बढ़त हासिल हुई।