सेंसेक्स में 10 अंकों की बढ़त
मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 10.09 अंकों की बढ़त के साथ 33,157.22 पर और निफ्टी 20.75 अंकों की मजबूती के साथ 10,323.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.19 अंकों की तेजी के साथ 33,228.32 पर खुला और 10.09 अंकों या 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 33,157.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,286.51 के ऊपरी और 33,109.41 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 45.22 अंकों की तेजी के साथ 16,379.58 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 46.90 अंकों की तेजी के साथ 17,303.66 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.5 अंकों की तेजी के साथ सुबह 10,362.30 पर खुला और 20.75 अंकों या 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 10,323.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,366.15 के ऊपरी और 10,311.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में गिरावट रही। स्वास्थ्य सेवाएं (1.61 फीसदी), वाहन (0.85 फीसदी), उद्योग (0.82 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.52 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में दूरसंचार (5.06 फीसदी), ऊर्जा (1.57 फीसदी) तेल और गैस (1.16 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.82 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.75 फीसदी) प्रमुख रहे।