सेंसेक्स 33 हजार के पार, निफ्टी सर्वोच्च स्तर पर
मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को जोरदार तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 435.16 अंकों की मजबूती के साथ 33,042.50 पर और निफ्टी 87.65 अंकों की मजबूती के साथ सर्वोच्च स्तर 10,295.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 387.94 अंकों की तेजी के साथ 32,995.28 पर खुला और 435.16 अंकों या 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 33,042.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,117.33 के ऊपरी और 32,804.60 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (27.58 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (14.69 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (5.65 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.61 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- कोटक बैंक (5.43 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.79 फीसदी), एचडीएफसी (2.60 फीसदी), ल्यूपिन (2.22 फीसदी) और सन फार्मा (2.10 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 67.63 अंकों की तेजी के साथ 16,249.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 32.38 अंकों की गिरावट के साथ 17,159.30 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 113.45 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,321.15 पर खुला और 87.65 अंकों या 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 10,295.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,340.55 के ऊपरी और 10,240.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (4.71 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (3.33 फीसदी), औद्योगिक (2.00 फीसदी), वित्त (1.40 फीसदी) और दूरसंचार (1.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में रहे – उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.31 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.11 फीसदी), रियल्टी (0.35 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.07 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,158 शेयरों में तेजी और 1,541 में गिरावट रही, जबकि 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।