प्रधानमंत्री ने किसानों के उत्थान में इफको के प्रयासों को सराहा
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोपरेटिव (इफको) की 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से उर्वरकों, उन्नत तकनीकों और कैशलेस लेनदेन को लेकर किसान समुदाय को प्रशिक्षित करने के प्रयासों और पहलों के लिए सराहना की है।
इफको के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर एक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, देश के किसानों और सहकारी संस्थानों के उत्थान में इफको का योगदान प्रशंसनीय है। यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए हमने नीम लेपित यूरिया उपलब्ध कराने की जो योजना बनाई है, उसके क्रियान्यवन में भी इफको का योगदान अहम रहा है।
इफको की स्थापना 57 सहकारी संघों के साथ मिलकर 1967 में की गई थी। अब इफको के साथ करीब 36,000 सहकारी संघ जुड़े हैं। अपनी 50वीं स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था देश भर में 125 स्थानों पर किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगी।