Uncategorized
सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड का इश्यू मूल्य 2,971 रुपये प्रति ग्राम
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के परामर्श से नौ अक्टूबर से 27 दिसंबर तक (प्रत्येक सप्ताह सोमवार से बुधवार की अंशदान अवधि के साथ) की अवधि के लिए सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड 2017-18 की सीरीज जारी की थी।
ये बॉन्ड प्रत्येक अंशदान अवधि के बाद आने वाले सोमवार को जारी किए जाएंगे। अगली अंशदान अवधि अर्थात 23-25 अक्टूबर के लिए 30 अक्टूबर को निपटान के साथ इश्यू मूल्य 2,971 रुपये प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 20 अक्तूबर को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया है।
भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करते हैं, को इश्यू मूल्य से 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया है।