Uncategorized

पर्यटन पर्व का समापन समारोह 23 अक्टूबर से

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| पर्यटन मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर देशभर में 5 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच पर्यटन पर्व का आयोजन किया है।

इस पर्व का उद्देश्य देश की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन, पर्यटन से होने वाले लाभ और ‘सभी के लिए पर्यटन’ के सिद्धांत को मजबूत करना है। 21 दिवसीय पर्यटन पर्व का समापन समारोह नई दिल्ली में राजपथ लॉन में 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होगा। समारोह में आम जन दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 के बीच शिरकत कर सकते हैं। लोग समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, हस्तशिल्प उत्पादों और कई तरह के व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह समापन समारोह के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के.जे.अल्फोन्स करेंगे। 24 अक्टूबर को इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी भाग लेंगे। 25 अक्टूबर को इस कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त और कापोर्रेट मामले मंत्री अरुण जेटली करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close