आरुषि हत्या मामले में अस्पष्टता बरकरार : ‘रहस्य’ निर्देशक
मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| बेटी की हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा तलवार दंपत्ति (राजेश और नुपूर तलवार) को बरी किए जाने को लेकर भले ही कई लोग खुश है, लेकिन इस हत्याकांड से प्रेरित होकर रहस्य नामक फिल्म बना चुके फिल्मकार मनीष गुप्ता का मानना है कि इस मामले में कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब दिए जाने बाकी हैं। मनीष गुप्ता ने कहा, मेरे विचार से जब तक सवोच्च न्यायालय इस मामले पर कोई आदेश नहीं पारित करता, तब तक इस मामले पर बहस की जा सकती है। इस मामले में अब भी अस्पष्टता बनी हुई है। हालांकि, अब भी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि असली हत्यारा कौन है। नौकर दोषी सिद्ध नहीं हुआ है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को बेटी की हत्या के आरोपी दंपत्ति को बरी कर दिया। उन्हें सोमवार को गाजियाबाद में डासना जेल से रिहा किया जाएगा।
उन्होंने कहा, बचाव पक्ष कंपाउंडर कृष्णा के नार्को टेस्ट का विश्लेषण पेश करता रहा है, लेकिन नार्को टेस्ट अदालत में अंतिम सबूत नहीं माना जाता है।
उल्लेखनीय है कि 16-17 मई, 2008 को नोएडा में तलवार के जलवायु विहार स्थित घर में आरुषि (14) और नौकर हेमराज मृत पाए गए थे।
फिल्मकार ने कहा, चूंकि, इसमें दो हत्याएं हुईं, एक नहीं, इसलिए इसमें कई लोग शामिल हैं। वास्तविक सच्चाई और सही घटना क्रम अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा, दोनों को किसने मारा? मामला क्या है? क्या एक ही व्यक्ति ने आरुषि और हेमराज दोनों की हत्या कर दी? इस मामले को सुलझाना बहुत कठिन है।
हालांकि, तलवार दंपति ने कानूनी रूप से गुप्ता की फिल्म को वर्ष 2015 में रिलीज होने से रोक दी थी।
गुप्ता और उनके निर्माता वायाकॉम 18 मोशन पिक्च र्स को एक लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और उन्हें फिल्म में डिस्क्लेमर जोड़ना पड़ा कि यह फिल्म तलवार हत्या मामले से प्रेरित नहीं है।