Uncategorized

श्याओमी ने कार्डलेस ईएमआई के लिए जेस्टमनी से की साझेदारी

बेंगलुरू, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| श्याओमी इंडिया ने शुक्रवार को जेस्टमनी के साथ भागीदारी की घोषणा की, जिसके तहत ग्राहक श्याओमी के उत्पाद कंपनी की वेबसाइट मी डॉट कॉम से बिना क्रेडिट कार्ड के भी ईएमआई पर खरीदारी कर सकेंगे।

श्याओमी इंडिया के प्रमुख (ऑनलाइन सेल्स) रघु रेड्डी ने एक बयान में कहा, बिना क्रेडिट कार्ड के किफायती ईएमआई विकल्पों से हम ‘मी डॉट कॉम’ पर मी के प्रशंसकों के लिए एक व्यापक खरीदारी अनुभव प्रदान करने की उम्मीद करते हैं।

इस साझेदारी के तहत जेस्टमनी श्याओमी इंडिया को बैक इंड क्रेडिट क्षमता मुहैया कराएगी। इसके लिए मी डॉट कॉम के ग्राहकों को एक स्वीकृत क्रेडिट सीमा प्राप्त करने के लिए एक डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से गुजरना होगा।

जेस्टमनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक लिज्जी चैपमैन ने कहा, आधार से जुड़े ई-केवाईसी जैसे डिजिटल प्रमाणीकरण में प्रगति के साथ हम पूरी तरह से डिजिटल पेपररहित प्रक्रिया के माध्यम से ईएमआई को तुरंत मंजूरी दे सकते हैं।

कंपनी ने बताया कि श्याओमी की ऑनलाइन स्मार्टफोन बाजार में वर्तमान में 46.9 फीसदी भागीदारी है। मी डॉट कॉम पर औसतन 2.1 करोड़ यूनिक विजिटर्स हर महीने आते हैं तथा इसके रोजाना 10 लाख सक्रिय यूजर्स हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close