Uncategorized

हार्वे विंस्टीन मामले में ब्रिटिश, अमेरिकी पुलिस ने जांच शुरू की

लंदन, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका और ब्रिटेन की पुलिस ने फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

बीबीसी ने गुरुवार को बताया कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग साल 2004 से लगे आरोपों की जांच कर रही है और इस बात की समीक्षा कर रही है कि क्या और कोई अतिरिक्त शिकायत दर्ज हुई है।

लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस को लंदन के इलाके में 1980 के दशक में यौन उत्पीड़न के आरोप की जानकारी मिली है।

विंस्टीन ने किसी भी असहमतिपूर्ण संबंध बनाने की बात से साफ इनकार किया है।

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि वह 2004 से लगे आरोपों में किसी के सामने आकर बोलने का इंतजार कर रही है।

सहायक कमिश्नर जे. पीटर डोनाल्ड ने कहा, प्रकाशित खबरों के संदर्भ में मिली जानकारी के अधार पर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग इस बात को पुख्ता करने के लिए समीक्षा कर रही है कि क्या हार्वे विंस्टीन मामले से संबंधित कोई अन्य शिकायतें हैं।

उन्होंेने कहा, अभी तक कोई दर्ज शिकायत नहीं मिली है।

विंस्टीन पर आरोप लगाने वालों की फेहरिस्त में ब्रिटिश अभिनेत्री केट बेकिस्ले भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि 17 साल की उम्र में विंस्टीन से उनका सामना हुआ था।

ब्रिटिश अभिनेत्री व मॉडल कारा डेलविंग्ने, एमा थॉम्पसन, जेन फोंडा ने भी विंस्टीन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close