Uncategorized

सैमसंग को मुनाफे में तीन गुना वृद्धि का अनुमान

सियोल, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| पिछले साल की नोट 7 की असफलता के बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मुनाफे में तेज रिकवरी का संकेत मिल रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने साल की तीसरी तिमाही में परिचालन मुनाफे में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में तीन गुना बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है, जिसमें कंप्यूटर चिप कारोबार से होने वाली कमाई का सबसे बड़ा योगदान होगा। समाचार एजेंसी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन मुनाफा 14,500 अरब वॉन (12.8 अरब डॉलर) होने का अनुमान है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 5,200 अरब वॉन था।

जुलाई से सितंबर की अवधि में कंपनी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 29.65 फीसदी वृद्धि का अनुमान है, जो 62,000 अरब वॉन की होगी।

सैमसंग हालांकि अपने सभी कारोबारी खंड के प्रदर्शन की अलग-अलग घोषणा नहीं करता है, लेकिन अनुमान है कि सैमसंग की रिकार्ड तोड़ कमाई में सबसे ज्यादा योगदान उसके चिप कारोबार का है।

कंपनी इस महीने के अंत तक कमाई के आंकड़े जारी करेगी।

गाइडेंस रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरी तिमाही में सैमसंग के परिचालन मुनाफे में 23.4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

विश्लेषकों का कहना है कि सैमसंग की मजबूत कमाई में चिप की बढ़ती बिक्री का सबसे ज्यादा योगदान है।

केबी सिक्यूरिटीज को. के विश्लेषक किम डोंग-वोन ने बताया, डीआरएएम और एनएएनडी उत्पादों की बिक्री में क्रमश: 12 फीसदी और 21 फीसदी (जुलाई-सितंबर अवधि में) की तेजी आई है, जबकि इनकी औसत बिक्री में कुल 6 फीसदी और 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

केबी सिक्यूरिटीज ने कहा कि सैमसंग के गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी नोट8 की बढ़ रही बिक्री भी कंपनी के मुनाफे में योगदान कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close