अनुराग का सही इस्तेमाल नहीं कर पाईं टिस्का
मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्म ‘अकीरा’ में अभिनय कर चुके फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना है कि उन्होंने लघु फिल्म ‘छुरी’ में अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा की वजह से अभिनय किया, लेकिन वह उनका सही इस्तेमाल नहीं कर पाईं। रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्च शॉर्ट फिल्म्स 19वें जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में चार फिल्मों का प्रीमियर करने के लिए तैयार है। इसमें सुजॉय घोष की ‘अनुकूल’, चैतन्य तम्हाणे की ‘डेथ ऑफ ए फादर’, मानसी निर्मल जैन की ‘छुरी’ और नीरज घेवान की ‘जूस’ दिखाई जाएगी।
अनुराग ने कहा, मैंने ‘छुरी’ में सिर्फ इसलिए अभिनय किया, क्योंकि टिस्का ने मुझसे कहा था और मैं ‘चटनी’ (लघु फिल्म) से उनका बड़ा प्रशंसक हूं। लघु फिल्म उद्योग में वह जो कर रही हैं, मुझे पसंद है और मैंने उनसे कहा कि मेरा उपयोग करो, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाईं।
लघु फिल्म उद्योग के बारे में ‘देव डी’ के निर्देशक ने कहा, लघु फिल्म भविष्य हैं और यह सुपर प्रतिस्पर्धी होगी। भविष्य में बहुत से कलाकार इसी के लिए पहचाने जाएंगे।
‘छुरी’ एक ऐसे दंपति की कहानी है, जिसमें पति का किसी युवती से विवाहेतर प्रेम संबंध है। यह कहानी दर्शकों में जिज्ञासा पैदा करती है।