Uncategorized
जेएनपीटी का माल यातायात 6.2 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) ने वित्त वर्ष 2017-18 के पहले छह महीनों में माल यातायात में 6.26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
जहाजरानी मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि देश के सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट ने पिछले वर्ष इसी अवधि में 24 लाख टीईयू (12 फूट के बराबर इकाई) माल यातायात दर्ज किया था, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 22.6 लाख टीईयू का था।
इसमें कहा गया, जेएनपीटी पर पिछले वित्त वर्ष में रिकार्ड 45 लाख माल यातायात दर्ज किया गया था और चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में भी यह गति बरकरार है।
मंत्रालय ने कहा कि जेएनपीटी ने कई सारे ‘व्यापार में आसानी’ लाने वाले कदम उठाए हैं ताकि लागत में कमी आए और समय की बचत हो।