Uncategorized

वोडाफोन ने यप्प टीवी के साथ किया करार

मुम्बई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| वोडाफोन के वन-स्टॉप एंटरटेनमेन्ट डेस्टिनेशन वोडाफोन प्ले ने बुधवार को यप्प टीपी के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। यप्प टीवी दक्षिण-एशियाई कन्टेन्ट के लिए वैश्विक ओटीटी लीडर है जो 14 राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं में 250 से अधिक लाइव टीवी चैनल पेश करता है। वोडाफोन ने एक बयान में कहा कि मोबाइल के छोटे पर्दे के बढ़ते इस्तेमाल तथा मोबाइल-फस्र्ट इकोनोमी की तरफ भारत के बढ़ते रुझानों के मद्देनजर यह साझेदारी की गई है। इस साझेदारी के तहत वोडाफोन प्ले के ग्राहक यप्प टीवी पर उपलब्ध लाइव टीवी चैनलों और फिल्मों की व्यापक रेंज का लुत्फ उठा सकेंगे। लोकप्रिय फिल्मों और शो के अलावा यप्प टीवी क्षेत्रीय भाषा में भी भरपूर मनोरंजक सामग्री प्रस्तुत करता है।

वोडाफोन इंडिया के उपभोक्ता कारोबार के सह-निदेशक अवनीश खोसला ने कहा, मोबाइल आज लोगों के लिए मनोरंजन का पसंदीदा साधन बन चुका है, उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्टफोन पर रोजाना बिताया जाने वाला औसत समय आज टीवी से अधिक है। साफ है मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को मनोरंजन के बेजोड़ साधन उपलब्ध करा रहा है। हमारे उपभोक्ता विशेष रूप से क्षेत्रीय भाषाओं में विभिन्न प्रकार के कन्टेन्ट की उम्मीद रखते हैं। ऐसे में यप्प टीवी के साथ यह साझेदारी वोडाफोन प्ले के उपभोक्ताओं को क्षेत्रीय भाषा में लाइव टीवी, लोकप्रिय फिल्मों और शो की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगी।

यप्प टीवी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय रेड्डी ने कहा, हमें खुशी है कि हम वोडाफोन के उपभोक्ताओं को अपनी व्यापक सेवाएं एवं मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने जा रहे हैं। अब वोडाफोन के उपभोक्ता यप्प टीवी पर उपलब्ध लाइव टीवी, वेब-सीरीज, फिल्मों और टीवी शो का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close