‘सोलो’ की हत्या न करें दर्शक : दलकेर सलमान
चेन्नई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता दलकेर सलमान की द्विभाषी फिल्म ‘सोलो’ पर दर्शकों और समीक्षकों ने खुलकर अपने विचार रखे हैं। फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने दर्शकों से फिल्म की हत्या न करने और इसे खुले विचार से देखने का आग्रह किया है। बिजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित ‘सोलो’ पानी, हवा, अग्नि और पृथ्वी से जुड़ी चार कहानियों का एक संकलन है।
दलकेर ने रविवार रात फेसबुक पोस्ट पर लिखा, मैंने अपनी फिल्म देखने के बाद ‘सोलो’ के बारे में टिप्पणी लिखी। मुझे आज ही फिल्म देखने का समय मिला। मैंने देखा और यह इतनी बेहतर है कि मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता। मुझे हर पल पसंद है।
उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म के साथ समस्याएं हैं।
उन्होंने कहा, मुद्दे भाषा के संदर्भ में हो सकते हैं, क्योंकि यह द्विभाषी है और शेखर के हिस्से को स्क्रीन पर थोड़ा लंबा होना चाहिए था। लेकिन मुझे फिल्म पसंद है। मूल संस्करण। वह संस्करण जिसकी कल्पना मेरे निर्देशक बिजॉय नांबियार ने की। सोलो जैसी फिल्म किसी कलाकार का सपना है। मुझे यह उसी समय से पसंद है, जब मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी थी। मुझे इसकी शूटिंग का प्रत्येक लम्हा पसंद है।
दलकेर का कहना है कि वह ‘सोलो’ जैसी फिल्मों में फिर काम करेंगे, क्योंकि वह लगातार ‘अलग’ तरह की फिल्मों में काम करना चाहते हैं।
फिल्म को मिल रहीं प्रतिक्रिया पर उन्होंने आग्रह किया कि ‘सोलो’ की हत्या न करें। खुले दिमाग से सोचें।