यात्री कारों की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| यात्री कारों की घरेलू बिक्री में सितंबर में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6.86 फीसदी की तेजी तर्ज की गई है। उद्योग आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में 2,08,656 यात्री कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के सितंबर में 1,95,259 कारों की बिक्री हुई थी।
वहीं, अन्य उपखंड में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में समीक्षाधीन माह में 26.21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और कुल 84,374 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि वैन की बिक्री में 3.72 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 16,925 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई।
उद्योग के आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में सभी प्रकार के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 11.32 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल 3,09,955 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के सितंबर में कुल 2,78,428 वाहनों की बिक्री हुई थी।