Uncategorized

वैश्विक संकतों, वाहनों की अच्छी बिक्री से शेयर बाजार में तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। पिछले सप्ताह के घाटे को पाटते हुए भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह तेजी का दौर देखा गया, जिसमें सकारात्मक वैश्विक संकेतों, वाहनों की बिक्री में तेजी के आंकड़ों का प्रमुख योगदान रहा।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आनेवाले सप्ताह में भी तेजी का दौर जारी रहेगा, क्योंकि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की छह अक्टूबर की बैठक में राहत के कई कदमों की घोषणा की गई है, जिससे प्रमुख सूचकांकों में तेजी देखने को मिलेगी।

साप्ताहिक आधार पर शुक्रवार को सेंसेक्स 530.5 अंकों या 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 31,814.22 पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी 191.1 अंकों या 1.95 फीसदी की तेजी के साथ 9,970.70 अंकों पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के प्रमुख (खुदरा शोध) दीपक जासानी ने आईएएनएस को बताया, पिछले कुछ हफ्तों की कमजोरी के बाद निफ्टी में इस सप्ताह जोरदार तेजी दर्ज की गई है और इसके पिछले हफ्ते की तुलना में यह 1.95 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

जासानी ने आगे कहा, सेक्टर के आधार पर इस सप्ताह बैंकिंग, वाहन, धातु और रियलिटी क्षेत्र में तेजी रही, जबकि आईटी और अवसंरचना क्षेत्र में कमजोरी रही।

एसएमसी इंवेस्टमेंट एंड एडवाइजर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डी. के. अग्रवाल ने कहा, वाहनों की अच्छी बिक्री और भूराजनैतिक तनावों में नरमी के कारण इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। इसके अलावा जीएसटी परिषद की बैठक में निर्यातकों तथा मझोले व छोटे उद्यमियों (एसएमई) को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इनमें रिफंड में तेजी तथा अनुपालन में राहत की उम्मीद से बाजार में तेजी आई।

अग्रवाल ने आईएएनएस से कहा, जैसी कि उम्मीद थी आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने अपनी अपनी चौथी द्विमाही मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है। व्यापक आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर सितंबर में सेवा क्षेत्र में पिछले तीन महीनों में पहली बार विस्तार देखा गया और यह 50.7 पर रहा, जबकि जुलाई में यह 47.5 पर था।

आरबीआई ने चार अक्टूबर को अपनी वित्त वर्ष 2017-18 की द्विमासिक समीक्षा बैठक में वाणिज्यिक बैंकों के लिए पुर्नखरीद दर या अल्पकालिक ऋण दर छह फीसदी पर यथावत रखा है, जबकि रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी पर रखा है।

जियोजित फाइनेंसियल सर्विसिस के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आरबीआई द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखने तथा विकास दर का अनुमान 7.3 फीसदी से घटाकर 6.7 फीसदी कर देने से बाजार में किसी प्रकार का उतार-चढ़ाव आने की उम्मीद नहीं है।

इस सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले प्रमुख शेयरों में रहे – टाटा मोटर्स (डीवीआर) (7.76 फीसदी), टाटा स्टील (6.38 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (6.37 फीसदी), सन फार्मा (5.89 फीसदी) और एनटीपीसी (5.88 फीसदी)।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में रहे -पॉवर ग्रिड (2.17 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.43 फीसदी), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिस (1.34 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.29 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.09 फीसदी)।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close