तेल उत्पादन कटौती जारी रखने के पक्ष में रूस, सऊदी
मॉस्को, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| रूस और सऊदी अरब ने तेल उत्पादन कटौती से संबंधित समझौते का समर्थन किया है और दोनों देशों ने कहा है कि समझौते की मियाद खत्म होने से पहले ही इसके भविष्य पर चर्चा की जानी चाहिए। रूस के ऊर्जा मंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने शुक्रवार को कहा, हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि समझौते की मियाद बढ़ाने के संबंध में सैद्धांतिक रूप से हमारे पास एक ऐसा विकल्प है और इस तरह के अवसर हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने यह भी कहा कि बाजार के संतुलित होने तक के लिए इस समझौते की मियाद बढ़ाई जा सकती है।
14 देशों के पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने नवंबर माह में सामूहिक रूप से प्रति दिन 12 बैरल तेल कम उत्पादित करने पर सहमति जताई थी।
रूस समेत 11 गैर-ओपेक देशों ने भी एक महीने बाद प्रति दिन 558,000 बैरल उत्पादन कम करने पर सहमति व्यक्त की थी।
शुरू में, यह समझौता 2017 की पहली छमाही के लिए था।
इसे मई में अतिरिक्त नौ महीने के लिए बढ़ा दिया गया था, जो अब मार्च 2018 में समाप्त होगा।