बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 222 अंक चढ़ा
मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मजबूती रही। प्रमुख सूचंकांक सेंसेक्स 222.19 अंकों की मजबूती के साथ 31,814.22 पर और निफ्टी 91.00 अंकों की मजबूती के साथ 9,979.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.31 अंकों की तेजी के साथ 31,633.34 पर खुला और 222.19 अंकों या 0.70 फीसदी गिरावट के साथ 31,814.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,844.28 के ऊपरी और 31,632.81 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 25 में तेजी रही। ये शेयर टाटा स्टील (4.73 फीसदी), सन फार्मा (3.19 फीसदी), एनटीपीसी (2.72 फीसदी), एसबीआई (2.11 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.85 फीसदी) रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में- हीरो मोटोकॉर्प (1.42 फीसदी), डॉ. रेड्डीज (0.40 फीसदी), एचडीएफसी (0.38 फीसदी), पावर ग्रिड (0.02 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.01) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 148.34 अंकों की तेजी के साथ 15,840.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 180.05 अंकों की तेजी के साथ 16,629.23 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.45 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 9,908.15 पर खुला और 91.00 अंकों या 0.92 फीसदी की मजबूती के साथ 9,979.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,989.35 के ऊपरी और 9,906.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। इनमें धातु (3.14 फीसदी), तेल एवं गैस (2.09 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.84 फीसदी), यूटिलिटीज (1.79 फीसदी) और ऊर्जा (1.64 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,698 शेयरों में तेजी रही, वहीं 963 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 116 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।